चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे कमाल के फॉर्म में दिखे, दुबे ने अपने शानदार प्रदर्शन से 3 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी जानिए कौन
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शिवम लगातार तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। वह पहले आरसीबी टीम के हिस्सा थे, लेकिन यहां खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। अब जब खिलाड़ी सीएसके में आ गए हैं, तो उनका प्रदर्शन काफी निखरा है। शिवम दुबे के प्रदर्शन को भारतीय टीम सेलेक्टर्स काफी खुश हो रहे हैं। भारत के करोड़ों फैंस भी खुश हो रहे हैं कि भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए शानदार ऑलराउंडर मिल गया है। दूसरी ओर शिवम के प्रदर्शन ने भारत के 3 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी है। दुबे इन 3 खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस आईपीएल सीजन 4 मुकाबले खेल चुके हैं। इस 4 मुकाबले में उन्होंने 49.33 की औसत और 160 की शानदार स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है। इन पारियों में खिलाड़ी के बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले हैं। आखिरी मुकाबले में भी हैदराबाद के खिलाफ शिवम ने महज 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली है। इससे भारत के 3 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है। शिवम आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम से 3 खिलाड़ियों का पत्ता काट सकते हैं। दुबे जिस कदर प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उनका विश्व कप में चयन होना तय माना जा रहा है। अगर शिवम दुबे भारत के लिए विश्व कप टीम में शामिल होंगे, तो इससे 3 खिलाड़ियों की उम्मीद टूट जाएगी। इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम आता है।शार्दुल ठाकुर को आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। शिवम दुबे भी शार्दुल की तरह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। दूसरे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर के साथ बीसीसीआई ने पहले तो कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया और अब उन्हें विश्व कप टीम में भी जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में शिवम दुबे ने अय्यर की भी टेंशन बढ़ा दी है। इस लिस्ट में आने वाले तीसरे खिलाड़ी केएल राहुल हैं। राहुल भी इस आईपीएल कुछ खास फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में राहुल की भी विश्व कप टीम में जगह मुश्किल लग रही है। शिवम दुबे ने इन तीनों खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी है।