भारत और ऑस्ट्रेलिया के इंदौर टेस्ट के लिए फिट हुए कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क, जानिए 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसके चलते वह क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वे इंडिया पहुंचे थे लेकिन उनकी पैर की बीमारी ठीक नहीं हो पाई है जिसके चलते वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह से फिट हैं और वे इंदौर टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा तीसरे टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क भी उपलब्ध रहेंगे ऐसे में टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं टीम के कप्तान पैट कमिंस की भी तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत दोबारा लौटने की उम्मीद है।