32 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा टेस्ट मैच

 

खेल डेस्क। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेलने जा रही है। इस मैदान पर दोनों देशों के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1988 में खेला गया था। उसके 32 साल के बाद अब दोनों टीमें एक बार फिर से इस मैदान पर भिड़ने जा रहे हैं। इस मैदान पर दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1976 में खेला गया था। पहले टेस्ट मैच में भारत को 162 रन से हार मिली थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच में (1988) मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 136 रन से मुकाबला जीत लिया था। यानी इस मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना दो बार हो चुके है और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। 

वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें टीम इंडिया को 201 रन से हार मिली थी। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम को 11 बार जीत मिली है जबकि 7 मैचों में हार मिली है तो वहीं 7 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं। यानी यहां पर टीम इंडिया का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। 

इस मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने जो आखिरी मैच खेला था उसमें उसे 136 रन से जीत मिली थी और ऐसे में केन विलियमसन की टीम उस जीत से जरूर प्रेरणा लेते हुए भारत को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश करेगी। वैसे यहां पर भारत को टेस्ट में आखिरी हार इंग्लैंड के हाथों साल 2006 में मिली थी और उसके बाद भारत को हार नहीं मिली। 2011 में भारत ने यहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रा खेला था तो वहीं साल 2012 में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद साल 2013 में वेस्टइंडीज को पारी व 126 रन से हराया था तो वहीं साल 2016 में इंग्लैंड को भी पारी और 36 रन के अंतर से मात दी थी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।