नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगी चोट, टीम 177 रनों पर ढेर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के साथ कुछ सही नहीं हो रहा है, पहले दिन कंगारू टीम महज 177 रनों पर ढेर हो गई, उसके दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और फिर इसके बाद उसके गेंदबाज भी असर नहीं छोड़ पाए, अब खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही चोटिल हो गया, टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज मैट रेनशॉ को नागपुर के स्टेडियम से अस्पताल ले जाना पड़ा, दरअसल इस खिलाड़ी के घुटने में अचानक दर्द हुआ, रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनशॉ वॉर्मअप कर रहे थे और उन्हें घुटने में दर्द की शिकायत हुई, मैथ्यू रेनशॉ के घुटने में सूजन है और इसी वजह से वो फील्डिंग करने भी नहीं उतरे, रेनशॉ की जगह एश्टन एगर को फील्डिंग के लिए उतारा गया, अगर रेनशॉ की ये समस्या ज्यादा बड़ी होती है तो वो शायद बल्लेबाजी भी नहीं कर पाएंगे।
रेनशॉ की बात करें तो उनके लिए इस टेस्ट में कुछ भी अच्छा नहीं गया, पहली पारी में रेनशॉ खाता तक नहीं खोल पाए, उन्हें जडेजा ने पहली ही गेंद पर LBW आउट कर दिया, रेनशॉ के पहली ही गेंद पर आउट होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव और बढ़ गया और इसके बाद पूरी टीम 177 रनों पर ढेर हो गई, रेनशॉ के टीम में सेलेक्शन पर काफी ज्यादा सवाल उठे थे, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज को बाहर कर रेनशॉ को मौका दिया जो कि काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, दूसरी ओर हेड ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कमाल प्रदर्शन किया, स्टीव वॉ ने भी हेड को बाहर बिठाने के मसले पर सवाल खड़े किए थे, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट में चार ही स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरा है जिसमें दो ऑफ स्पिनर हैं और उसने लेफ्ट आर्म स्पिनर एगर को भी मौका नहीं दिया, कुल मिलाकर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने सेलेक्शन, बैटिंग दोनों में गड़बड़ी की है।