वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतकर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मालामाल हो गई, वहीं उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर भी पैसों की बरसात हुई 

वुमेंस प्रीमियर लीग को अब अपना नया चैंपियन मिल चुका है फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- वुमेंस प्रीमियर लीग को अब अपना नया चैंपियन मिल चुका है। फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम किया है। खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम पर पैसों की बरसात हुई है। वहीं हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को भी करोड़ों रुपये मिले हैं। चलिए आपको बताते हैं कि जीत के बाद आरसीबी को कितने और हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को कितने पैसे मिले हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी है। टीम की जीत से फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम मालामाल हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को खिताब जीतने के बाद 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें, पिछले सीजन भी विजेता और उपविजेता की प्राइज मनी इतनी ही थी। वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला। लेकिन अंत में बाजी आरसीबी ने मारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज 113 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। बल्लेबाजी में दिल्ली की शुरुआत को काफी अच्छी थी लेकिन अपनी इस अच्छी शुरुआत को दिल्ली की बल्लेबाज अंत तक जारी नहीं रख पाईं।

वहीं दूसरी तरफ जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी की टीम भी आखिरी ओवर में हासिल कर पाई थी। बीच में आरसीबी की बल्लेबाजों ने थोड़ा ज्यादा टाइम जरुर लिया था लेकिन अच्छी बात ये रही थी कि आरसीबी ने ज्यादा विकेट नहीं गंवाए थे। इसके चलते आरसीबी को जीत मिल पाई। एक बार फिर से अहम मुकाबले में आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने शानदार पारी खेली। फाइनल मैच में पैरी ने नाबाद 35 रन बनाए थे।