अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पर ऋद्धिमान साहा ने कही ये बड़ी बात
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल बायो बबल में कोरोना से संक्रमित पाए गए सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए लोगों से भ्रामक जानकारी न फैलाने का आग्रह किया है। दूसरी बार कोरोना संक्रपित पाए जाने की खबरों के बाद साहा ने यह स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि उनका एक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव और एक नेगेटिव आया है। उन्होंने कहा कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, इसलिए सभी से अनुरोध है कि पूरी जानकारी होने के बगैर कोई भ्रामक जानकारी न फैलाएं।
साहा ने कहा, 'मेरी क्वारंटाइन अवधि अभी खत्म नहीं हुई है। नियमित जांच के एक हिस्से के तौर पर मेरा दो बार टेस्ट किया गया है, जिसमें एक नेगेटिव था और दूसरा पॉजिटिव, हालांकि मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं।' उल्लेखनीय है कि इससे पहले साहा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले चार मई को पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद अन्य कई खिलाड़ियों को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। परिणामस्वरूप आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।