आरसीबी और पंजाब किंग्स में हुई ट्विटर पर जंग
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को दोनों टीम के बीच खेले गए मुकाबले का रिजल्ट आखिरी बॉल पर निकला। हर्षल पटेल ने आरसाबी की तरफ से पांच विकेट लिए। इससे पहले मुंबई के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में कोई भी पांच विकेट नहीं ले पाया था। आरसीबी की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 48 रन की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
आरसीबी ने ट्विटर पर पंजाब किंग्स को ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने के लिए शुक्रिया कहा। शुक्रवार को खेले गए मैच में मैक्सवेल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर लंबा छक्का मारा। ये छक्का 100 मीटर लंबा था। आरसीबी ने ट्वीट किया कि रेड और गोल्ड में पहला छक्का जो कि लगभग चेन्नई के बाहर गया। शुक्रिया पंजाब किंग्स। अगर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती तो हम आपको गले लगाते।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।