बड़े रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली और रिकॉर्ड्स को बड़ा पुराना नाता है। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उस लेवल पर पहुंच चुके हैं कि वह अपनी हर पारी के साथ एक नया मुकाम छू लेते हैं। ऐसे ही एक रिकॉर्ड को टीम इंडिया के कप्तान ने अपने नाम कर लिया है। कोहली बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने के मामले में केन विलियमसन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट और विलियमसन ने टी20 फॉर्मेट में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करते हुए 11 दफा फिफ्टी जड़ी है। 


इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में विराट ने लाजवाब बैटिंग करते हुए महज 46 गेंदों में 77 रनों की आतिशी पारी खेली। कोहली ने इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 लंबे सिक्स जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 156 रनों से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि, गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में भी विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।