वीवीएस लक्ष्मण ने बताया क्यों बाकी खिलाड़ियों से अलग हैं अश्विन
पब्लिक न्यूज डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। अश्विन ने घरेलू पिचों पर तो जबर्दस्त प्रदर्शन किया ही है, लेकिन भारत से बाहर भी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन काफी सोच-विचार करने वाले क्रिकेटर हैं, जो लगातार अपने अंदर नयापन लाते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस अनुभवी ऑफ स्पिनर की सफलता में तैयारी की अहम भूमिका है।
अश्विन अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। भारत ने यह टेस्ट दो दिन के अंदर 10 विकेट से जीता। 34 साल के अश्विन ने श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। भारत के लिए 134 टेस्ट खेलने वाले लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह (अश्विन) काफी समझदार व्यक्ति हैं। जब आप टॉप लेवल पर खेल रहे होते हैं तो सिर्फ आपका कौशल मायने नहीं रखता, आपकी तैयारी, गेम प्लान और इसे अमलीजामा पहनाना भी काफी महत्वपूर्ण होता है।'
उन्होंने कहा, 'वह पता करता है कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं। वह उसे आउट करने का प्लान बनाता है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहा है।' अपनी बात को साबित करने के लिए लक्ष्मण ने भारत के हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन के खिलाफ स्टीव स्मिथ के परेशान होने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा कि उसने (अश्विन ने) स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज को भी कैसे परेशान किया और यह चीज अश्विन या किसी अन्य चैंपियन खिलाड़ी को खास बनाती है।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।