इस दिग्गज खिलाडी ने शुरू की ओलंपिक के लिए तैयारी 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी शुरू करते हुए कहा कि सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इन खेलों में देश के प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए। पेस ने टेनिस प्रीमियर लीग के इतर मंगलवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंच ओपन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक इसके बाद जुलाई-अगस्त में है। उन्होंने कहा,‘मुझे फ्रेंच ओपन, विंबलडन और ओलंपिक पता है। निकट भविष्य में इन तीन बड़ी प्रतियोगिताओं पर मैं ध्यान केंद्रित करूंगा।’ ओलंपिक (1996) में कांस्य पदक जीतने वाले 47 वर्षीय पेस ने कहा,‘मैं हमेशा देशभक्त रहा हूं और मानता हूं कि सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।