कोरोना के चलते कैंसिल हो सकती है ये सीरीज 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 मुकाबलों के बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। पुणे में तीन मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है लेकिन अब इसपर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते मंगलवार को सभी उम्र के होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के बर्खास्त कर दिया है। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बीसीसीाइ ने सभी उम्र की श्रेणी के मुकाबलों को फिलहाल सस्पेंड करने का फैसला लिया है। इसमें आगामी वीनू मांकड ट्रॉफी भी शामिल है। इस वक्त भारत में कोरोना के मामले एक दम से अचानक बढ़ने लगे हैं। इसी वजह से बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले कुछ दिन तक स्थिति पर नजर बनाए रखने का फैसला लिया है। मुंबई में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज पर भी स्थगित होने का खतरा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।