कोरोना काल में आईसीसी ऐसे करेगा मदद 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर से पूरी दुनिया हलकान है। ऐसे में क्रिकेट के ऊपर भी इसका असर पड़ा है। आईपीएल समेत कई दूसरी क्रिकेट प्रतियोगिताएं के सुरक्षित खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी मदद की पेशकश की है। ख़बरों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए सदस्यों की मदद के लिए उन्हें मदद मुहैया कराने का फैसला आईसीसी ने लिया है। कोरोना महामारी के दौरान बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) माहौल में इंटरनेशनल क्रिकेट के आयोजन को लेकर परेशानियों से जूझ रहे सदस्यों के लिए सहायता फंड अगले तीन सालों तक उपलब्ध रहेगा। आईसीसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया से एक बयान में कहा, 'वर्तमान में ऐसे कई क्रिकेट बोर्ड हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के आयोजन को लेकर पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और जरूरत के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर पा रहे हैं।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।