राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा ये फ़ास्ट बॉलर ,खेलने पर था सस्पेंस
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की भिड़ंत विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होनी है। ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाने वाले राजस्थान रॉयल्स की टीम इस दफा कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम ने रिकार्ड 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके क्रिस मोरिस को टीम में शामिल किया है, जबकि शिवम दुबे, डेविड मिलर जैसे अच्छे खिलाड़ी भी इस बार टीम में मौजूद हैं। इसी बीच, सीजन की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भारत पहुंच चुके हैं और वह राजस्थान की टीम से जुड़ गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुस्ताफिजुर रहमान की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मुस्ताफिजुर के इस बार आईपीएल खेलने पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन आखिर में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनको एनओसी दे दी थी। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज का यह राजस्थान की तरफ से पहला सीजन होगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।