कोविड-19 से मुक्त हुए भारत के ये दो तेज़ गेंदबाज़

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाई चुने गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोविड-19 से उबर गए हैं। ये दोनों गेंदबाज इस महीने के शुरू में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दौरान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे।

मिश्रा का कोविड टेस्ट चार मई को पॉजीटिव आया था। उसी दिन लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं कृष्णा आठ मई को संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए थे।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबर गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर बीमारी से उबरने की जानकारी दी तथा चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।