स्टार स्पिनर राशिद खान ने ठुकराई ये बड़ी ज़िम्मेदारी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने नेशनल टी20 टीम के कप्तान बनने से इनकार कर दिया है। राशिद ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वह कप्तानी संभालेंगे, तो इससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। राशिद ने कहा कि टीम के लिए प्रदर्शन उनके लिए ज्यादा मायने रखता है। अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किए। उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान ने हालांकि टी20 टीम के कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।
मेरा साफ नजरिया है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं उप-कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जब भी जरूरत पड़ती है कप्तान की मदद करता हूं। यह मेरे लिए बेहतर होगा कि मैं इस पद से दूर रहूं।' उन्होंने कहा, 'मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिए अधिक मायने रखता है।' अब जबकि टी20 वर्ल्ड कप पास में है तब राशिद ने कहा कि बेहतर यही होगा कि वह उस पर ध्यान लगाएं, जिसमें वह अपना बेस्ट दे सकते हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।