टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन

 

नई दिल्ली।  टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का शनिवार को उनका दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है। पिता की मौत के दौरान क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेल रहे थे।  पिता की मौत के बाद क्रुणाल ने टूर्नामेंट छोड़ दी और अपने वापस लौट गए। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने बताया, 'क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है।  यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है।  बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है। ' 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।