38 मिनट में सिंधु ने दर्ज की जीत ,अश्विनी और सिक्की की जोड़ी भी सफल

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। विश्व चैंपयिन पीवी सिंधु ने और अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शानदार शुरूआत की। ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया की सोनिया चिया को 38 मिनट में 21-11, 21-17 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना अब डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से होगा।

अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नुंताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को 30 मिनट में 21-14, 21-12 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अश्विनी-सिक्की की जोड़ी का सामना बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।