आईपीएल खेलने यूएई जाने को तैयार हैं रैना , धोनी के साथ शेयर की फोटो
May 31, 2021, 04:30 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों को खेलने के लिए यूएई जाने को तैयार हैं। रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर करके इस बात को कंफर्म किया है। शनिवार को बीसीसीआई ने एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई शिफ्ट करने के फैसले पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने रैना को लेकर जमकर मजे लिए थे।