पूनिया ने जीता गोल्ड  इस पहलवान को दी पटखनी 

 


नई दिल्ली।  भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने रोम में चल रहे माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरूष 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में पूनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर ओचिर को हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। वहीं, क्वार्टरफाइनल में बजरंग ने तुर्की के पूर्व कैडेट विश्व चैम्पियन सेलिम कोजान को 7-0 से हराया था। कोजान ने कई हमले किए लेकिन भारतीय पहलवान ने अच्छा बचाव किया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।