पाकिस्तान या न्यूजीलैंड ? किसकी जीत की दुआ करेगा भारत। दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। किसकी जीत की दुआ करेगा भारत। दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होगी.दूसरे सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है. तो वह न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से किसको अपने सामने  चाहेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है. सिडनी में होने वाले इस मैच पर हर किसी की नज़रें हैं. एक तरफ पाकिस्तान है और  दूसरी ओर न्यूजीलैंड है। 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मजबूत कौन? 

 सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह 29वां टी20 मुकाबला. इससे पहले हुए 28 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने 11 जीत आई हैं.

1.यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. 25 जनवरी 2018 को ऑकलैंड टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 201 रन जड़े थे.

2.दिसंबर 2010 में  टी20 में न्यूजीलैंड की टीम मह 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

3. सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान ने दिसंबर 2010 में हुए टी20 में न्यूजीलैंड को 103 रन से शिकस्त दी थी.

4. सबसे ज्यादा यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम दर्ज है. इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 563 रन जड़े हैं.

5. पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज सबसे आगे हैं. इन्होंने दिसंबर 2020 में हुए हैमिल्टन टी20 में 99 रन की नाबाद पारी खेली थी.

6. यहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर हैं. इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.

7. दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में मार्टिन गुप्टिल और मोहम्मद हफीज ने 25-25 छक्के जड़े हैं.

8. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं.

9  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने जून 2009 में हुए ओवल टी20 में महज 6 रन देकर न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

10 दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैच मार्टिन गुप्टिल ने खेले हैं. वह 19 मैचों का हिस्सा रहे हैं.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।