अब केन विलियसमन बने हैदरबाद टीम के कप्तान
May 2, 2021, 02:35 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए केन विलियसमन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है और टीम छह में से पांच मैचों में हार का सामना कर चुकी है। हैदराबाद की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। विलियसमन वॉर्नर की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।