अब अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे आईपीएल के मैच 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का मंच सजने वाला है। करीब 42 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में आपको दर्शक देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से खाली स्टेडियम में मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऐसे में दर्शक क्षमता मायने नहीं रखती है, लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलें।

IPL 2021 के लिए जो 6 जगहों का चयन किया गया था, उनमें से एक देश की राजधानी दिल्ली भी थी। जब आइपीएल के शेड्यूल का ऐलान हुआ था, उस समय दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं थी, लेकिन अब इस लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बावजूद इसके आइपीएल के 14वें सीजन के 8 मुकाबले दिल्ली के इस स्टेडियम में खेले जाने हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।