आईपीएल को लेकर नहीं हुई है बीसीसीआई और ईसीबी में कोई बातचीत 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दो दिन से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त-सितंबर में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए विंडो मिल जाए। 

खबरें यहां तक आईं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच इसको लेकर बातचीत शुरू भी हो गई है। अब ईसीबी और बीसीसीआई दोनों ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों बोर्ड के बीच इसको लेकर कोई आधिकारिक बातचीत हुई है। बताते चलें कि कोरोना वायरस कि सेकंड वेव में कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान संक्रमित हुए थे। जिसके बात इस आयोजन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।