आईएसएल के फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी मोहन बागान 

 
आईएसएल के फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी मोहन बागान 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। एटीके मोहन बागान की टीम शनिवार को जब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी निगाह चौथे खिताब पर होगी। एटीके मोहन बागान का यह विलय के बाद पहला जबकि कुल चौथा फाइनल है। वह खिताबी मुकाबले में कभी हारी नहीं है।

वहीं मुंबई पहली बार फाइनल में पहुंची और वह अपनी पहली ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेगी। पूरे सत्र में दोनों टीमों ने 12 मैच जीते और चार हारे। लीग मुकाबलों में मुंबई की टीम दोनों मैचों में एटीके मोहन बागान पर भरी पड़ी है। मुंबई ने इसके साथ ही लीग तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एशियाई चैंपियंस लीग का स्थान भी हासिल कर लिया है।

एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा और मुंबई के इगोर एंगुलो के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। दोनों खिलाड़ी गोल्डन बूट की दौड़ में 14-14 गोल के साथ शीर्ष पर हैं। फिजी के रॉय कृष्णा ने हालांकि मैदान पर अधिक समय बिताया है। गोल्डन ग्लव पुरस्कार की दौड़ में मुंबई के अमरिंदर सिंह और बागान के अरिंदम भट्टाचार्या है। दोनों ने 10 मैचों में अपनी-अपनी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिए। इस मामले में हालांकि कम गोल के कारण अरिंदम का दावा ज्यादा मजबूत है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।