मिताली राज ने रचा इतिहास ,आईसीसी रैंकिंग में फिर मिला पहला नंबर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज फिर से नंबर एक बल्लेबाजी बन गई हैं। उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। मिताली ने चार स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष (762 रेटिंग) पर पहुंचीं। बता दें कि इससे पहले मिताली साल 2018 (फरवरी) में शीर्ष स्थान पर पहुंची थीं। वहीं, भारतीय कप्तान ने साल 2005 में पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थीं। बता दें कि मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वन-डे में शानदार पारी खेली थीं। भारतीय कप्तान ने पहले व दूसरे वन-डे में क्रमशः 72 और 59 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे वन-डे में 75 रन की नाबाद पारी खेली थीं।
मिताली के अलावा शीर्ष 10 में स्मृति मंधाना हैं। वह 701 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं। ताजा रैंकिंग में शेफाली वर्मा को भी फायदा हुआ है। उन्होंने दूसरे वनडे में 44 और तीसरे में 19 रनों की पारी खेली थी। 49 स्थानों की छलांग लगाते हुए वह 71वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। वहीं, झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थानों की बढ़त के साथ 53वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 12वीं रैकिंग पर आ गई हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।