लुईस हैमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री

 
लुईस हैमिल्टन ने जीती स्पेनिश ग्रां प्री

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लुईस हैमिल्टन ने रोमांचक मुकाबले में मैक्स वर्सटाप्पन को पीछे छोड़कर रविवार को यहां स्पेनिश ग्रां प्री का खिताब जीतकर अपने इस निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त मजबूत कर ली। हैमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की लेकिन वर्सटाप्पन ने जल्द ही उन्हें पीछे छोड़ दिया। जब छह लैप बचे हुए थे तब हैमिल्टन आगे निकल गए।

शनिवार को अपने करियर में 100वीं बार पोल पोजीशन हासिल करने वाले हैमिल्टन ने 98वीं जीत दर्ज की थी। उन्होंने स्पेनिश ग्रां प्री में छह जीत के माइकल शूमाकर के रिकार्ड की भी बराबरी की। हैमिल्टन के मर्सीडीज के साथी ड्राइवर वेलटारी बोटास तीसरे स्थान पर रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।