उमेश को प्लेइंग XI में जगह मिलना बहुत मुश्किल होगा ; गौतम गंभीर

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है। उमेश यादव फिट होकर बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि उमेश को प्लेइंग XI में जगह मिलना बहुत मुश्किल होगा। गंभीर की माने तो यादव को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी। गंभीर का मानना है कि तीन तेज गेंदबाजों के तौर पर इस मैच में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में खेलना चाहिए।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उमेश यादव को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी। अगर भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलता है, तो वह ईशांत, बुमराह और सिराज होने चाहिए। सिराज ने काफी प्रभावित किया है, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की और जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी की।'

उन्होंने आगे कहा, 'दूसरे टेस्ट में विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन जिस तरह से उसने गेंद मूव कराई और जिस स्पीड से वह गेंदबाजी की वह काफी प्रभावित करने वाला था। तो मेरे हिसाब से ईशांत, बुमराह और सिराज को पिंक-बॉल टेस्ट में खेलना चाहिए।' सीरीज की बात करें तो फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने जीता।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।