बिना कप्तान इस टीम से भारत का होगा मुकाबला 

 

 पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत की युवा फुटबॉल टीम बृहस्पतिवार को जब ओमान के खिलाफ मैत्री मैच में उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी का होगा। भारतीय टीम 15 माह बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अनुपस्थिति में टीम बिना किसी दबाव के खेलना चाहेगी। छेत्री कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इस वायरस से उबर रहे हैं। वह टीम के दो मैत्री मैचों (27 को,यूएई के खिलाफ) में टीम के साथ नहीं होंगे।

टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 24 से जरा ज्यादा है। टीम नवंबर 2019 के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार खेल दिखाने को तैयार है। इनमें से कई खिलाड़ियों ने हाल में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा खेल दिखाया था। छेत्री की गैर मौजूदगी काफी अखरेगी लेकिन भारत ने 2019 में हुए 2022 विश्व कप क्वालिफाइंग राउंड मैच में अपने इस स्टार स्ट्राइकर के बिना दोहा में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था। भारत के नंबर एक गोलकीपर और सीनियर खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू कई मौकों पर टीम की अगुवाई कर चुके हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।