न्यूजीलैंड से पहले मौसम से होगा टीम इंडिया का 'टेस्ट', ग्रीनपार्क में होना है मुकाबला
पब्लिक न्यूज डेस्क। गंगा किनारे स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने आ रही भारतीय टीम का मुकाबला कीवियों से पहले मौसम से होगा। उन्हें मौसम के साथ ही पिच के बदलाव से तालमेल बिठाना होगा। हालांकि ठंडक में रहने वाले कीवियों के लिए मौसम मददगार साबित होगा फिर भी पिच का मिजाज तो उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा। अच्छी बात यह है कि फटाफट फार्मेंट से खेलकर टेस्ट के लिए सीधे यहां आने वाली टीम में कई टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी 16 नवंबर को ही शहर आ जाएंगे और उन्हें मौसम के अनुकूल ढलने का मौका मिल जाएगा, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
हर सत्र में बदलता पिच का मिजाज : पिच क्यूरेटर ने बताया कि ग्रीनपार्क की पिच का मिजाज टेस्ट मैचों में हर सत्र के हिसाब से बदलता रहता है। सुबह के सत्र में नमी के कारण पिच तेज व मध्यम गति के गेंदबाजों की मददगार साबित होती है। वहीं, धूप निकलने के बाद दोपहर के सत्र बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाते हैं। दिन का अंतिम सत्र स्पिनर्स के लिए लाभकारी साबित होता है क्योंकि पिच शुष्क होने लगती है जिससे स्पिनर्स की गेंद खूब घूमती है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।