भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच इस दिन होगी टक्कर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत और बांग्लादेश की टीमें 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बुधवार (7 दिसंबर) को टक्कर होगी।दूसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाज जमकर कहर मचाएंगे, क्योंकि मीरपुर में टीम इंडिया को एक बेहद खतरनाक पिच मिलने जा रही हैसीरीज का दूसरा वनडे मैच भी मीरपुर में ही खेला जाएगा सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही मेहमान टीम इंडिया इस मुकाबल को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी वहीं मेजबान टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी,भारत के लिए यह मैच करो या मरो का है बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं
मिलने जा रही ये खतरनाक पिच-अक्षर पटेल एक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज हैं और वह दूसरे वनडे मैच में मीरपुर की पिच का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश की टीम को तहस-नहस कर सकते हैं, पहले वनडे मैच में जिस तरह बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ी थी, ठीक वैसे ही दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप को बर्बाद कर सकते हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 30 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम ने 5 मैच जीते हैं