पहले वनडे में भारत की अच्छी शुरुआत 

 

 पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। भारत की तरफ से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस समय शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर है। इस मैच में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा वनडे डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया है, जबकि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। गौरतलब है की टेस्ट सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से नाखुश टीम इंडिया अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।