भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों पर समेटा 

 

नई दिल्ली। अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी और युवा गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों पर समेट दिया। झूलन गोस्वामी ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलावार को सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता। पिच की नमी को देखते हुए मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले मैच में 169 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी लिजेल ली  4 रन और लॉरा वाल्वार्ड्ट 9 रन बाकर आउट हो गई। इन दोनों के आउट होते वक्त टीम के 20 रन ही बने थे। दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरुआत में ही लड़खडा गई। सिर्फ लारा गुडाल ही क्रीज पर कुछ समय बिता सकीं।

बीस रन पर दो विकेट गिरने के बाद लारा गुडाल ने क्रीज संभाली। उन्होंने अच्छे स्ट्रोक लगाए। वह अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाने से चूक गईं। चेंजर के रूप में आई हरमनप्रीत कौर ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर गुडाल की गिल्लियां बिखेर दीं। गुडाल ने 49 रनों की बढ़िया पारी खेली। कप्तान सुने लूस ने भी 36 रनों की पारी खेली। झूलन गोस्वामी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उनकी शानदार स्विंग और यॉर्कर को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ठीक से नहीं खेल पाईं। झूलन ने 42 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने अपने 184 वनडे करियर में सातवीं बार चार विकेट लिए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।