आईपीएल : यार्कर से टूटा पांड्या का बैट ,वायरल हो रहा वीडियो
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद तक चले मैच में 2 विकेट से हराया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स (48) और ग्लेन मैक्सवेल (39) की पारियों की बदौलत 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। आईपीएल में अपने डेब्यू कर रहे आरसीबी के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने मुंबई के बल्लेबाजों को बांधकर रखा और अपने चार ओवर में महज 27 देकर सूर्यकुमार का बड़ा विकेट चटकाया। जैमीसन ने गेंदबाजी के दौरान अपनी जबर्दस्त यॉर्कर से क्रुणाल पांड्या का बैट भी तोड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।