आईपीएल : ज़बरदस्त वापसी को तैयार हैं डिविलियर्स ,कही ये बात 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 का आगाज होने में अब एक दिन ही बचा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक बार फिर आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वो आईपीएल 2021 को लेकर बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि 37 साल की उम्र में भी युवा खिलाड़ी जैसा महसूस कर रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने तीन साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने 14 साल तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला।

 एबी डिविलियर्स ने कहा कि वो 37 साल की उम्र में भी युवा जैसा महसूस कर रहे हैं। वो आईपीएल के तैयार है। मैंने अपना समय अच्छे ट्रेनिंग सेशन, फिटनेस और जिम में बिताया। 7 अप्रैल को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने ये बात कही। उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले  हफ्ते कमरे में बहुत समय बिताया और इससे पहले हम यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज रात हमने बहुत मजे किए और मैं गेंद को सही से खेल रहा था। अभी 100 फीसदी ना सही लेकिन कल मैं और ज्यादा बेहतर तरीके से वापसी करूंगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।