INDvsENG: आखिर क्यों सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को सुनाई खरी खोटी

 

पब्लिक न्यूज डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बैकफुट पर नजर आ रही है। पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। कप्तान जो रूट और सिब्ले की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान 263 रन बनाए थे। जबकि दूसरे दिन स्टोक्स ने इंग्लैंड का स्कोर तेजी के साथ बढ़ाया। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 83 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। भारत की खराब फील्डिंग पर सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे। 

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'जैसे नेट्स में पुल शाॅट और कट शाॅट की प्रैक्टिस होती है। वैसे फील्डिंग कोच को चाहिए कि सभी को इस तरह की कठिन फील्डिंग कराई जाए जिसमें वह अपनी गेंदबाजी पर कैच पकड़ रहे हों। मुझे नहीं पता यह कैसे होगा पर उन्हें करना चाहिए। भारत ने कई मौके गंवा दिए।'  वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर ने कहा, 'जब आपके पास मौके आए तो आप उसे पकड़ने का प्रयास करें। बेन स्टोक्स मिड ऑन पर शाॅट खेलना चाह रहे थे, क्योंकि उनका शरीर उसी दिशा में था। अश्विन को उम्मीद नहीं थी कि गेंद उनकी तरफ आएगा।' 

स्टोक्स को अश्विन ने अपनी गेंद पर ही एक जीवनदान दिया। इस जीवनदान की मदद से वह 82 रन बनाने में कामयाब रहे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौका और तीन छक्का लगाया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जिस तरह खेल रहे हैं उससे लग रहा है कि टीम इंडिया के सामने एक बड़ा स्कोर होगा। कप्तान जो रूट शानदार पारी खेल रहे हैं। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।