फेडरर ने जीत के साथ की वापसी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। करीब 13 माह बाद कोर्ट पर उतरे बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने जीत के साथ वापसी की। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ब्रिटेन के डेनिएल इवांस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6,3-6,7-5 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
तीन बार के चैंपियन फेडरर नौ साल बाद दोहा में खेल रहे हैं। वह आखिरी बार 2012 में इस टूर्नामेंट में खेले थे। फेडरर ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें शिकस्त मिली थी। इसके बाद उनके घुटने के दो ऑपरेशन हुए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।