पूर्व डीजीपी की बीसीसीआई में एंट्री ,ज्वाइन की एंटी करप्शन यूनिट 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। गुजरात के पूर्व डीजीपी रह चुके शब्बीर हुसैन एस खंडवाला को बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट का नया चीफ बनाया गया है। वह अजित सिंह की जगह लेंगे। अजित का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है, लेकिन वह नए चीफ की मदद के लिए कुछ दिन अभी काम जारी रखेंगे। शब्बीर हुसैन ने इस पद के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उनके लिए गर्व की बात है। 

1973 आईपीएस अधिकारी शब्बीर हुसैन खंडवाला को 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें सीजन से पहले इस पद के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस पर कहा, 'यह बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है । सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा।' वह दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे । उसके बाद दस साल से एस्सार समूह के सलाहकार हैं । वह केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे । 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।