इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों का किया ऐलान

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें से 11 खिलाड़ी इस मैच में खेलने उतरेंगे। जोफ्रा आर्चर चोट के चलते बाहर हुए हैं, जबकि टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट से आराम दिया है। जोस बटलर स्वदेश लौट गए हैं और बेन फोक्स उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे।

पहले टेस्ट में बेअसर रहे डॉम बेस को भी 12 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। मोईन अली की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाजी आक्रमण स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स के जिम्मे होगा। इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ ऐसी हैः डॉमिनिक सिब्ले, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, मोईन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन।

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 227 रनों से जीता था, जिसमें जेम्स एंडरसन का बड़ा हाथ रहा था। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पहले ही इस बाद का इशारा कर चुके थे कि जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड की टीम के बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन बॉलिंग अटैक की बात करें तो जैक लीच ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो पहले टेस्ट में खेले थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।