भारतीय मुक्केबाजी दल के आठ सदस्यों मिले कोविड-19 पॉजिटिव 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। टूर्नामेंट के लिए तुर्की दौरे पर गए भारतीय मुक्केबाजी दल के आठ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस्ताम्बुल में पृथकवास पर रखा गया, जिनमें से सात इससे उबर चुके हैं और बुधवार को स्वदेश लौट आएंगे। इन पॉजिटिव आए सदस्यों में तीन मुक्केबाज भी शामिल थे।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा), प्रयाग चौहान (75 किग्रा) और बृजेश यादव (81 किग्रा) का एक सप्ताह पहले वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था। इस कारण उन्हें प्रतियोगिता 19 मार्च को समाप्त होने के बावजूद इस्ताम्बुल में ही पृथकवास पर रहना पड़ रहा था।

ये तीनों अब निगेटिव आए हैं और बुधवार को सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों- कोच संतोष बीरमोले, फिजियोथेरेपिस्ट शिख केडिया, डॉक्टर उमेश और वीडियो विश्लेषक नितिन कुमार के साथ स्वदेश लौट आएंगे। एक कोच धर्मेन्द्र यादव हालांकि दोबारा हुई जांच में पॉजिटिव आए हैं और उन्हें स्वदेश लौटने के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।