कोरोना के चलते मालदीव में फुटबॉल प्रतियोगिता पर संकट 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय फुटबॉल के लिए रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा जबकि बंगलूरू एफसी को ईगल्स एफसी के खिलाफ अपने एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले से पहले कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर माले छोड़ने को कहा गया।

जबकि ग्रुप डी के मुकाबले एटीके मोहन बागान के दो खिलाड़ियों प्रबीर दास और एसके साहिल के संक्रमित पाए जाने के बाद स्थगित कर दिए गए। इस ग्रुप के मैच 14 मई से 21 मई तक मालदीव में होने वाले थे।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की ओर से मैच स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है कि लेकिन माना जा रहा है कि कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते ऐसा किया गया है। भाग लेने वाली टीमों से कहा गया कि वे या तो स्वदेश लौट जाये या फिर मैचों के लिए मालदीव न जाएं।

एएफसी से जारी बयान में मुताबिक, ‘ इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जो टीमें मालदीव पहुंच चुकी है उन्हें देश द्वारा लागू किए गए कोविड-19 स्वास्थ्य एवं यात्रा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर लौटने की व्यवस्था करनी होगी। एएफसी इसमें भाग लेने वाले उन क्लबों और अधिकारियों से यात्रा को रद्द करने के लिए संपर्क में है जो अभी मालदीव नहीं पहुंचे है।’

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।