पसीने से हुआ कोरोना ,एक महीने इस खिलाडी ने झेला एकांतवास 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  भारतीय खिलाड़ियों के विदेश में टूर्नामेंट खेलने के दौरान कोरोना संक्रमण के कई मामले आ चुके हैं। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद खिलाड़ियों को जल्द भारत वापस आने का मौका मिल गया, लेकिन टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके मुक्केबाज आशीष कुमार के साथ जैसा हुआ वैसा किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ नहीं हुआ।

आशीष 28 फरवरी को बॉक्सम टूर्नामेंट खेलने के लिए कैसिलॉन (स्पेन) रवाना हुए थे। टूर्नामेंट के फाइनल पहुंचने के दौरान वह तीन अन्य मुक्केबाजों के साथ कोरोना संक्रमित हो गए। पूरी टीम वापस भारत चली आई लेकिन आशीष का संक्रमण नहीं गया और वह वहीं फंसे रहे। लगभग एक माह का समय स्पेन में एकांतवास में बिताने के बाद आशीष को अब घर आने का मौका मिला है।

कोरोना के चलते इतने लंबे समय तक विदेश में फंसने वाले आशीष पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 75 किलो भारवर्ग में खेलने वाले आशीष खुलासा करते हैं कि वजन कम करने के दौरान किसी दूसरे मुककेबाज का पसीना उन पर आकर गिरा होगा तभी वह संक्रमित हो गए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।