शमी के पैर छूकर चाहर ने शुरू की गेंदबाज़ी 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर पंजाब को बेबस कर दिया। उनके 13 रनों पर ही 4 विकेट झटकने से पंजाब निर्धारित ओवरों में 106 रन ही बना सका। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने लक्ष्य को 16 ओवर खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से मोईन अली और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया। चाहर को उनकी जोरदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच खत्म होने के बाद उनकी एक तस्वीर काफी वायरल होने लगी, जिसमें वे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पैर छूते नजर आ रहे हैं।

फैन्स को भी यह तस्वीर काफी पसंद आई। कई लोगों ने तो यह भी कमेंट किया है कि दीपक चाहर को इतने विकेट मोहम्मद शमी की वजह से ही मिले हैं। इस मैच में दीपक की तरह शमी का प्रदर्शन भी शानदार रहा। हालांकि उनकी टीम को इस मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 21 देकर दो बड़े हासिल किए। इसमें सुरेश रैना और अंबाती रायुडू के विकेट शामिल हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।