खुद की फिटनेस गारंटी नहीं दे सकता : धोनी 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 17 गेदों में 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। धोनी के लगातार फ्लॉप होने का जिम्मेदार उनकी बढ़ती उम्र को भी माना जा रहा है। हालांकि, धोनी की फिटनेस पर किसी को कोई संदेह नहीं है और राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार डाइव लगाकर इस बात की नमूना भी पेश किया था। इसी बीच, धोनी ने अपने प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह 40 साल की उम्र में इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं। 

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको किसी को भी यह कहना नहीं चाहते कि वह अनफिट है। प्रदर्शन एक ऐसी चीज है जिसकी गारंटी नहीं है। मैं जब 24 साल का था तब भी मैं प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे रहा था और अब 4० साल का होने पर भी मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन कम से कम अगर लोग मुझ पर इस बात को लेकर उंगली न उठाएं कि मैं अनफिट हूं तो यह मेरे लिए एक बड़ी सकारात्मक बात होगी। मुझे युवा खिलाड़यिों के साथ रहना होगा, वे बहुत तेज हैं और उन्हें चुनौती देना अच्छा है।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।