बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शेयर किया धनश्री के साथ डांस वीडियो, खूब हो रहा है वायरल 

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को डांस का काफी शौक है। वह अपने डांस वीडियो कई बार सोशल मीाडिया पर शेयर कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, वह काफी खास है। अय्यर के साथ डांस कर रही हैं उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा चहल। श्रेयस और धनश्री का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

धनश्री मशहूर यूट्यूबर होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं। श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा भी कोरियोग्राफर हैं। क्रिकेट की बात करें तो अय्यर और चहल दोनों ही लिमिटेड ओवर टीम के नियमित सदस्य हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 और वनडे इंटरनैशनल टीम का हिस्सा थे। इसके बाद से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं, तो फिलहाल दोनों मैदान से दूर हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।