मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची बार्टी
Apr 1, 2021, 02:34 IST
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। विश्व की नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। ऑस्ट्रेलिया की 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बेलारूस के आर्यना सबालेंका को 6-4,6-7 (5), 6-3 से मात दी। अब सेमीफाइनल में उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से भिड़ना होगा। बीते साल कोरोना वायरस की वजह से प्रतियोगिता रद्द करनी पड़ी थी। 2019 में मियामी ओपन जीतने वाली बार्टी इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबले जीत चुकी हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।