मेसी के गोल से बार्सिलोना जीता 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लियोनल मेसी के दो गोल के दम पर बार्सिलोना ने ला लिगा में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वेलेंसिया को 3-2 से हराकर खिताब की उम्मीदें कायम रखी हैं। मैच के पांचों गोल दूसरे हाफ में हुए। बार्सिलोना के लिए मेसी (57वें,69वें मिनट) ने 12 मिनट के भीतर दो गोल किए। एक गोल एंटोनी ग्रिजमैन (63वें मिनट) ने किया। वेलेंसिया की ओर से गैब्रिएल पोलिस्ता (50वें मिनट) और कार्लोस सोलर (83वें मिनट) ने गोल किए। 

बार्सिलोना के 34 मैचों में 23वीं जीत से 74 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर कायम है। रियल मैड्रिड के भी इतने ही अंक पर गोल अंतर के आधार पर वह दूसरे नंबर पर है। शीर्ष पर चल रही एटलेटिको मैड्रिड (76) और बार्सिलोना व रियल में सिर्फ दो अंकों का फासला है। मेसी टीम अगर अगले शनिवार को घर में होने वाले मुकाबले में एटलेटिको को हरा देगी तो मौजूदा सत्र में पहली बार शीर्ष पर पहुंच सकती है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।