बाबर आजम को आईसीसी ने चुना बेस्ट क्रिकेटर 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने अप्रैल महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना है। बाबर का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैचों में बेहद शानदार रहा था। यह पहला मौका है जब भारत के अलावा किसी और देश के खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस अवॉर्ड के लिए बाबर आजम के साथ फखर जमां और कुशल भुरतेल को भी नॉमिनेट किया गया था। फखर जमां ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था।