कोरोना से जंग में आगे आया बीसीसीआई, 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का किया ऐलान
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत में इस समय कोरोना के कहर की रफ्तार थोड़ी सी कम जरूर हुई है, लेकिन अब भी इससे पूरा भारत देश जूझ रहा है। इस मुश्किल समय में काफी क्रिकेटर्स अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, हनुमा विहारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मदद करने वालों में अब दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) का भी नाम जुड़ गया है। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का ऐलान किया है।
बीसीसीई ने इसके संबंधित एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 के खिलाफ जंग में और बीसीसीआई 10 लीटर वाले 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहा है।'