शाहरुख़ के ट्वीट पर आंद्रे रुसेल ने किया ये कमेंट ,मैच हारी थी केकेआर

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार को लेकर केकेआर फ्रेंचाइजी टीम के को-ओनर शाहरुख खान भी इतने आहत हुए कि उन्होंने ट्विटर के जरिए केकेआर फैन्स से माफी भी मांगी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंद्रे रसेल ने शाहरुख के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस ट्वीट को सपोर्ट करते हैं, लेकिन एक मैच दुनिया का अंत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम सब इस हार से निराश हैं, लेकिन केकेआर आने वाले समय में दमदार वापसी करेगा।

इसके अलावा रसेल ने 10 रनों की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर की टीम ने लगभग पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा लेकिन 153 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों में टीम ने घुटने टेक दिए। केकेआर को अंतिम 27 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी, लेकिन केकेआर के रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 15 गेंद में 9 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे रसेल ने मैच के बाद कहा, 'यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था, नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से ही शॉट खेलना शुरू कर देना आसान नहीं था। यह काफी चुनौतीपूर्ण था।'