आनंद महिंद्रा ने इन क्रिकेटर्स को दी शानदार गाड़ी ,ट्वीट कर कही ये बात
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का एक शानदार दौरा किया था। यहां उसने युवाओं के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में युवा खिलाड़ियों का खास योगदान था। भारत की तरफ से छह युवा क्रिकेटरों ने सीरीज में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन युवाओं से प्रभावित होकर भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इन्हें अपने पैसे से शानदार गाड़ी देने का एलान किया था। महिंद्रा ने लिखा था कि वह इन युवाओं के संघर्ष और मेहनत से काफी प्रभावित हैं और यही वजह है कि वह यह गिफ्ट उन जैसे सभी युवाओं को प्रेरित करने के लिए दे रहे हैं जो सभी बाधाओं से लड़ते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।